यातायात नियमो की अवहेलना पर काटे चालान,नियमो की अवहेलना बर्दाश्त नही होगी: कासोटिया
Mahendra Nagori
भीलवाडा l जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देश से चलाए जा रहे
अभियान के तहत बिना मास्क, सोशियल डिस्टेन्सकी अनदेखी एव बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालो के विरुद्ध यातायात पुलिस का अभियान निरंतर जारी है |
भीलवाड़ा यातायात प्रभारी पुष्पा कासोटिया ने जगत मंगल समाचार पत्र को बताया की शुक्रवार को यातायात पुलिस दुवारा शहर में ट्रेफिक नियमो की अवहेलना करने वालो के खिलाफ यातायात पुलिस ने बिना मास्क के 58,सोशियल डिस्टेन्स के
14 ,बिना हेलमेट के 54 दुपहिया वाहनों के 280,चौपहिया वाहनों के121 मामले पंजीबद्ध कर कुल 483 मामले कार्यवाही की गई |
कासोटिया ने कहा की यातायात नियमो की अवहेलना किसी सुरत में बर्दाश्त नही होगी इस हेतु यातायात पुलिस का अभियान जारी रहेगा |