सीताराम गर्ग
गंगापुर सिटी l शनिवार को नगर परिषद की टीम द्वारा पुरानी अनाज मंडी गली नया बाजार देव स्टोर चौराहा खारी बाजार बड़ी चौपड़ पंसारी गली कोटवा बाजार बद्रीनाथ मंदिर के पास पुरानी नगर पालिका होते हुए ₹3900का जुर्माना बिना मास्क वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर परिषद की टीम श्री दीपक चौहान आयुक्त वह श्री रामनिवास मीणा श्री राम प्रकाश मीणा स्वास्थ्य निरीक्षक नगर परिषद एवं पुलिसकर्मी के सहयोग से अभियान जारी रखा सभी को हिदायत देते हुए राजस्थान सरकार की एडवाइजरी का पालन करने को जागरूक किया