सीताराम गर्ग
गंगापुर सिटी, 16 जुलाई l माननीय विधायक महोदय श्री रामकेश जी मीणा द्वारा दूर भाष द्वारा दिये गये निर्देश की पालना में तहसील कार्यालय से लेकर न्यू ट्रक यूनियन गंगापुरसिटी तक बनने वाली cc रोड के निर्माण कार्य का उपखण्ड अधिकारी श्री विजेन्दर कुमार मीणा, एडिशनल एस पी श्री हिमान्शु जी शर्मा, तहसीलदार श्री ज्ञानचन्द जी जैमन, नगरपरिषद A E N श्री नारसीलाल मीणा, पीएचडी aen सैनी जी,वैध कालूराम मीणा एवम सम्बंधित ठेकेदारों के साथ निरीक्षण कर कार्य को और तेज गति से करने के लिये दिशा निर्देश दिये जिससे वर्षात के इस मौसम में जल्दी से जल्दी कार्य सम्पन्न हो जिससे आम जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।