विष्णु विवेक शर्मा l
बागोर :- उपतहसीलदार कारोही ने कारोही कस्बावासियों को सावचेत करते हुए गुरुवार को आमजन के लिए एक नोटिस जारी कर कारोही क्षेत्र के राजकीय विद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर कर रखे अतिक्रमण को स्वेच्छा से हटा लेने की अपील की हैं । और नोटिस में अंकित निर्धारित तारीख तक अतिक्रमण नही हटाने पर विधिक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी हैं ।
कारोही उपतहसीलदार शैतान सिंह यादव ने बताया कि पटवार हल्का कारोही द्वारा पेश रिपोर्ट में ग्राम कारोही के खसरा नम्बर 2356, 2358 और 2360 जो कि राजस्व जमाबंदी संवत 2059 , 2072 ग्राम कारोही में चारागाह हैं । खसरा संख्या 2355/1 राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय व 2355 राजकीय राजकीय संस्कृत विद्यालय को आवंटित हैं । जिस पर अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर डालकर अतिक्रमण कर रखा हैं । जबकि इसी क्रम में विद्यालय द्वारा भी ऊक्त वर्णित आराजी भूमि से कब्जा हटाने की मांग को लेकर एक प्रार्थना पत्र कार्यालय को प्राप्त हुआ हैं । जिसको लेकर पटवारी कारोही द्वारा जांच की गई जिसमें गांव के किसी व्यक्ति द्वारा ऊक्त भूमि पर पत्थर डालकर अतिक्रमण करना स्वीकार नहीं किया गया हैं । जिसके चलते गांव के किसी व्यक्ति विशेष को नोटिस देना सम्भव नही हो पाया हैं । ऐसे में गुरुवार को अधोहस्ताक्षरकर्ता द्वारा नोटिस जारी कर कारोही क्षेत्र के आमजन को सूचित करते हुए अपील की गई हैं कि जिस किसी भी व्यक्ति ने खसरा संख्या 2355/1 राजकीय प्राथमिक विद्यालय व 2355 राजकिय संस्कृत विद्यालय को आवंटित भूमि तथा आराजी 2356, 2358 और 2360 चारागाह भूमि पर कब्जे की नीयत से पत्थर डालकर किये गए अतिक्रमण को आगामी दिनाँक 23 जुलाई 2020 से पूर्व अतिक्रमी स्वेच्छा से हटा लेवें । नहीं तो निर्धारित तारीख के बाद विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।