महावीर वैष्णव
करेड़ा:– गुर्जर खेड़ा में ग्रामीणों की शिकायत पर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया ।
करेड़ा उपखंड क्षेत्र की बेमाली पंचायत के गुर्जर खेड़ा ग्राम में ग्रामीणों की शिकायत पर करेड़ा तहसीलदार हरेंद्र सिंह चौहान ने कार्यवाही करते हुए एक टीम गठित की जिसमें नायब तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा, निम्बाहेड़ा भू अभिलेख निरीक्षक कैलाश चंद्र रेगर , दहीमथा पटवारी जगदीश चंद्र सालवी ,पटवारी साहब शंकर सिंह को गुर्जर खेड़ा में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए जिस पर गांव की भूमि आराजी नंबर 1, 24 , 95 ,100, 147 , 105 . में 25 बीघा भूमी पर कच्चे पक्के निर्माण से कब्जा किया हुआ था। रेवेन्यू विभाग की टीम ने पुलिस जाब्ते की उपस्थिति में अतिक्रमण हटाया । इस दौरान कई लोगों द्वारा विरोध भी किया गया जिन्हें समझाइश कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया किया गया । इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद गुर्जर सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।