मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 4 लाख रु0 की सहायता राशि स्वीकृत
भीलवाड़ा, 14 जुलाई/ जिला कलक्टर (सहायता) श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों एवं दुर्घटना के आश्रितों एवं परिजनों के लिये मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 4 लाख 16 हजार 755 रु0 की सहायता राशि स्वीकृत की है।
जिला कलक्टर ने अलग अलग आदेश जारी कर 4 मृतकों के परिवारों को, प्रत्येक परिवार को एक-एक लाख रुपए, कुल 4 लाख रु0 तथा एक घायल स्वयं को 16 हजार 755 रु0 की मुख्यमंत्राी सहायता कोष से सहायता राशि स्वीकृत की है।