शु़द्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 4 दुकानों से सैम्पल लेकर लैब में भेजे
Sitaram Garg
सवाई माधोपुर, 13 जुलाई। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया द्वारा गठित टीम ने सोमवार को सवाई माधोपुर एसडीएम रघुनाथ के नेतृत्व में 4 मिष्ठान्न भण्डारों से मिठाई और मावे के सैम्पल लिये।
बजरिया क्षेत्र में जनता जोधपुर स्वीट होम से मावा, मिठाई, कलाकंद, छेना और रसगुल्ले के सैम्पल लिये। एसडीएम ने दुकान संचालक को साफ सफाई बढाने के निर्देश दिए। इस टीम ने जोधपुर मिठाई महल से मावा, मिठाई और केक के सैम्पल लिए। इसी प्रकार आशा होटल के पास स्थित बालाजी मावा भंडार से पनीर के नमूने लिए। विजय मावा भंडार से भीे मावे के नमूने लिए। एसडीएम ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिये गये इन सैम्पलों को लैब में भेजा गया है। मिलावट मिली तो सम्बंधित फर्म के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी। टीम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक पूजा मीना तथा बाट माप निरीक्षक जितेंद्र सचदेवा शामिल थे। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
फोटो केप्शन:- 13 सवाई माधोपुर 6 एवं 7 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैम्पल लेते एसडीएम एवं टीम।