ढोसर l ग्राम पंचायत ढोसर द्वारा सीनियर विद्यालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर इम्यूनोहीमेटोलॉजी एवं ट्रांसफ्यूजन रक्तकोष व रक्त संचार मेडिसिन विभाग,महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया, जिसमे 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया,शिविर सुबह 10:00 बजे से 4:30 बजे तक चला
रक्तदान शिविर में ग्राम के युवा साथियों ने पूर्ण उत्साह से भाग लेते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा प्रतिभागियों को रक्तदान के उपरांत इन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए|
इसमे ढोसर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती भगवती देवी आसोलिया,ग्राम विकास अधिकारी गोपाललाल जाट,ठा.जसवंत सिंह,मनोहर सिंह,बहादुर सिंह,राजकुमार,रतनगिरि,नवलाराम,राजेन्द्रसिंह,रतन सुथार,कानगिरी,रतन सालवी,रामचन्द्र सालवी,मदनगिरी,संजय स्वर्णकार,जगदीश स्वर्णकार,अब्दुल, मुस्ताक खा,लक्ष्मी लाल,भवर दमामी सहित काफी सदस्यों का सहयोग रहा।