वर्षा के लिए काली छतरी वाले बाबा की दरगाह पर दाल बाटी बनाई
रिंकू खान
रामसर कस्बे में वर्षा के लिए काली छतरी वाले पीर बाबा की दरगाह पर मासूम बच्चों के लिए दाल बाटी का आयोजन कर अच्छी बरसात होने की दुआ की गई खादिम नसीर खा चौहान ने बताया कि क्षेत्र में बरसात नहीं होने के कारण परंपरा अनुसार बाबा के मजार पर चादर व फूल पेश कर दाल बाटी का आयोजन किया गया तथा मासुम बच्चो को दाल बाटी खिलाई गई साथ ही वर्षा के लिए दुआ की गई तथा बरसात होने क्षेत्र में खुशहाली होने अमन शांति होने की दुआ की गई इस अवसर पर पूर्व उप सरपंच हाजी फकरुद्दीन गहलोत, शेर खां गहलोत, मास्टर नजीर मोहम्मद खान, चांद मोहम्मद नीलगर, रोडवेज चालक अयूब अली खान सांखला, छोटू खां गहलोत सहित कार्यकर्ता मौजूद थे