बनास नदी से अवैध बजरी खनन दोहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
रोशन वैष्णव
बड़लियास | पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाड़ा श्रीमती प्रीति चंद्रा द्वारा अवैध बजरी खनन दोहन करने वाले बजरी माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है |
थाना बड़लियास पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन कर दोहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 12 ,7, 2020 को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है|
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल| भीलवाड़ा समाचार| सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ | राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ| स्थानीय धर्म नवीनतम
नारायण पटवारी हल्का गेन्दलिया व पुलिस जाप्ता द्वारा दिनांक 2, 7, 2020 को गेन्दलिया बनास नदी में एक ट्रैक्टर वह एक जेसीबी दोहन करने में प्रयुक्त पाये जाने से जप्त किये गये
जिनके खिलाफ खनिज विभाग द्वारा प्रकरण दर्ज कराया गया जिस पर आज दिनांक12, 7, 20 20 को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपी देवीलाल पिता मांगीलाल लोहार उम्र 40 साल निवासी गेन्दलिया राजू लाल पिता कुकाराम बेरवा उम्र 34 साल निवासी सालरिया|
बनास नदी बजरी खनन
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल| भीलवाड़ा समाचार| सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ | राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ| स्थानीय धर्म नवीनतम
बनास नदी बजरी खनन