पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों के काटे चालान
अजीज भाटी
रोपा l पारोली थाना पुलिस ने सोमवार को पुलिस थाना के आगे नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर नियमों पालना करने के लिए प्रेरित किया। थानाधिकारी सुशीला काठात ने बताया किपुलिस अधीक्षक के निदेश पर वाहन चलाते समय सुरक्षा नियम अपनाने जरूरी है। इनकी वही नाकाबंदी के दौरान पारोली पुलिस ने 8लोगो के चालान काटे ।जिसमे दो बिना मास्क के व 6 सोशल डिस्टेंसिंग के चालान काटे ।व चालान काटने के बाद उन लोगो को समझाया की अनदेखी दुर्घटनाओं का कारण बनती है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस लगातार अभियान एवं प्रचार प्रसार सहित नाकाबंदी कर आमजन को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने सहित यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करने के प्रयास कर रही हैं।