उपखंड अधिकारी ने देखी कोविड सेंटर की व्यवस्थाएं।
Mukesh Berwa
पंडेर 13 जुलाई l पंडेर उप तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में स्थित कोविड सेंटर पर आज उपखंड अधिकारी जहाजपुर उमेद सिंह राजावत व पंडेर सरपंच ममता मुकेश जाट ने पहुंच कर व्यवस्थाएं देखी। जानकारी के अनुसार सोमवार को 11:30 बजे के लगभग जहाजपुर उपखंड अधिकारी उमेद सिंह राजावत एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जहाजपुर जेपी गोयल व पंडेर सरपंच ममता मुकेश जाट ने पंडेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित कोविड सेंटर की व्यवस्थाएं देखी साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सेंटर के बाहर साफ सफाई करने हेतु पंडेर चिकित्सा अधिकारी निर्देश दिए। कोविड सेंटर पर 15 बेड की व्यवस्था की गई इसके साथ ही पंडेर सरपंच ममता मुकेश जाट को कोविड सेंटर पर भोजन एवं बाकि सुविधाएं करने के लिए ग्राम पंचायत को निर्देश दिए। मुख्य बस स्टैंड पर लगे हाथ थेले एवं फल सब्जी विक्रेता को स्वैच्छिक कोरोना सैंपल की जांच करवाने तो ग्राम पंचायत सरपंच ममता मुकेश जाट को निर्देश दिए।
विद्यालय का क्या आकस्मिक निरीक्षण- सोमवार को पंडेर पहुंचे उपखंड अधिकारी उमेद सिंह ने पंढेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं पहुंच कर विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण कर अनुपस्थित मिले शिक्षकों के बारे में विद्यालय के संस्था प्रधान सही जानकारी ली इसके साथ ही विद्यालय स्टाफ होगी स्वैच्छिक कोरोना सेंपलिंग करवाने हेतु निर्देश दिए। इस मौके पर पंडेर सरपंच ममता मुकेश जाट एवं विद्यालय का स्टाफ मौजूद था।