अनुषा खांन खोखर देशवाली ने सीबीएसई की 12 वी बोर्ड मे 97.80 प्रतिशत बनाकर क्षैत्र मे अव्वल रही
रिंकू खान
रामसर कस्बे के पेंशनर समाज रामसर के अध्यक्ष हाजी बी.डी. खान की पोती और अध्यापक हारून रशीद खान खोखर की पुत्री ने अनुषा खांन खोखर ने सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा में 97. 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कस्बे सहित क्षैत्र व परिवार का नाम रोशन किया है संस्कृति स्कूल अजमेर में अध्ययनरत अनुषा खान ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व दादा-दादी व माता-पिता को दिया अनुषा की इस सफलता पर सरपंच जालिम सिंह सिसोदिया, नसीराबाद बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व एडवोकेट फारुख खत्री, हाजी अय्यूब अली रंगरेज, रफीक डायर, रोडवेज चालक अयुब अली सांखला सहित ग्राम वासियों ने बधाई दी