इंद्र देव की पूजा कर की बारिश की कामना।
किशन वैष्णव
शाहपुरा l क्षेत्र के गिरडिया में उप सरपंच मनसा देवी व जीएसएस अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर ने बारिश की मनोकामना करते हुए भगवान इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए इन्द्र की पूजा अर्चना की व प्राचीन उद्गम स्थान श्री हार्डिया महादेव करमडास में रुद्राभिषेक करवाया पुजारी रामलाल ओझा ने बताया कि पंडित राधेश्याम सिखवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से अभिषेक करवाया ओर अच्छी बारिश की कामना की, कार्यक्रम मैं मुख्य्य यजमान जीएसएस अध्यक्ष देबीलाल गुर्जर ,उपसरपंच मंशा देवी ,दिनेश शर्मा, बद्रीलाल, बाबू ,जमना,मुरली ,जमुना लाल गुर्जर, राधेश्याम शर्मा ,नंदलाल शर्मा ,नारायण साहु आदि ग्रामीण मौजूद थे।