सघन वृक्षारोपण के साथ- साथ चलाया घर- घर तुलसी वितरण अभियान
महेंद्र नागोरी
भीलवाडा l भारत तिब्बत सहयोग मंच महिला विभाग द्वारा चलाए जा रहे सघन वृक्षारोपण एवं घर घर तुलसी वितरण अभियान के तहत आज पटेल नगर क्षेत्र में तुलसी पोधो का वितरणएवं मीरा सर्कल पर व पटेल नगर पार्क में वृक्षारोपण किया गया|
मंच की महिला विभाग की नगर अध्यक्ष उषा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष मधु शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रांत मंत्री हरीश अग्रवाल व जिला अध्यक्ष हेमलता गोस्वामी थे |
इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि हमें इस अभियान में केवल वृक्षारोपण करना ही नहीं है,अपितु इन वृक्षों की जब तक आवश्यकता हो तब तक इनकी सुरक्षा भी करनी है और इनका ध्यान रखना हे बड़ा वृक्ष बनने तक
उन्होंने कहा कि हमें घर-घर तक तुलसी पहुंचानी है तुलसी पत्र रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहयोगी हैं कई प्रकार की बीमारियां तुलसी पत्र लेने हैं स्वता है नष्ट हो जाती है एवं तुलसी का पौधा घर में होने से घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष नही रहता है|
इस दोरान रेखा साधु, रेणू शर्मा, प्रीति कंवर,आशा बैरवा, वर्षा शर्मा, पूजा कंवर, समृद्धि पांडे ,रीना पारीक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे |