80 लाख रुपये की लूट के मामले में वांटेड बदमाश गिरफ्तार
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 की टीम ने उत्तर प्रदेश के दनकौर में हुई एक लूट के मामले में अदालत से फरार चल रहे एक वांटेड शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने उसे गुरुवार को अवैध हथियार के साथ दबोचा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त निशांत उर्फ लाला थाना भूपानी इलाके के गांव नचौली का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने यूपी के दनकौर में वर्ष 2009 में अपने साथियों के साथ मिलकर स्कॉर्पियो सवार व्यक्तियों से हथियारों के बल पर 80 लाख रुपये की लूट की थी। इस मामले में वह डासना जेल में बंद रहा। पिछले 5-6 वर्षों से अदालत से गैर हाजिर चल रहा था।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल | भीलवाड़ा समाचार| सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ | राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ | स्थानीय धर्म नवीनतम