तालाब में डूबने से एक बालक की जान चली गई
राजेश मिश्रा
हरनावदाशाहजी l सारथल थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव में तालाब में डूबने से एक बालक की जान चली गई प्राप्त जानकारी अनुसार 11 वर्षीय बालक देवेंद्र अपने मित्रों के साथ तालाब पर नहाने गया था देर शाम तक बालक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने बालक की तलाश शुरू की साथ में जाने वाले मित्रों से पूछताछ करने पर पता चला कि बालक उनके साथ तालाब पर नहाने तो गया था पर वापस नहीं लौटा परिजनों ने गांव वालों के साथ जाकर तालाब पर देखा तो बालक मृत अवस्था में मिला l
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल | भीलवाड़ा समाचार| सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ | राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ | स्थानीय धर्म नवीनतम