गिरड़िया उपसरपंच मनसा देवी ने मृत्यु भोज बंद करने की अपील की
शाहपुरा l भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गिरडीया के उपसरपंच मनसा देवी गुर्जर ने राज्य सरकार के आदेशानुसार मृत्यु भोज बंद करने की आमजन से अपील की। अपील के दौरान उपसरपंच गुर्जर ने मृत्यु भोज को एक सामाजिक कुप्रथा होने के नाते पूर्णतया बंद करने का आह्वान किया है । इस दौरान उपसरपंच गुर्जर ने गिरडीया ग्राम पंचायत वासियों से विनम्र अपील की है कि इस आर्थिक युग में ग्रामीण क्षेत्र में न तो खेती के लिए पर्याप्त जमीन है ,न ही रोजगार के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है । शिक्षा की कमी एवं जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र में हर समाज दिनों दिन पिछड़ते जा रहे है। इस आर्थिक युग में किसान परिवारों का पालन पोषण करना भी भारी पड़ रहा है। मृत्यु भोज जैसी अनेक कुप्रथाओ के समाज में पैर पसारने से किसान दिनोंदिन दरिद्र होता जा रहा है। ऐसी विकट परिस्थितियों में सभी समाजों से उपसरपंच ने विनम्र अपील कर मृत्यु भोज जैसी कुप्रथा को समाप्त कर शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया है।