एबीवीपी कार्यकर्त्ताओं ने महाविद्यालय में पौधारोपण कर मनाया अपना 72 वां स्थापना दिवस
जितेन्र्द कुशवाह
छीपाबडौद l कस्बे के श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज इकाई अध्यक्ष नोशीन अली के नेतृत्व में अपने 72 वें स्थापना दिवस पर पौधे रोपण किए और उनकी सार संभाल करने की जिम्मेदारी ली। एबीवीपी कॉलेज इकाई अध्यक्ष नोशीन अली ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन का गुरुवार को 72 वां स्थापना दिवस महाविद्यालय में पौधे रोपणकर मनाया गया, और उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी का संकल्प कार्यकर्ताओ ने लिया है।
इस मौके पर उपाध्यक्ष हरिओम मालव, कार्य समिति सदस्य रामनिवास मेहरा, जनजाति नगर संयोजक सचिन यादव, शुभम मालव, गोलू मीणा, सत्यप्रकाश बैरवा, नगर सह मंत्री पायल जायसवाल, छात्रा प्रमुख अफसाना खानम, छात्रा सह प्रमुख मोनिका सालवी आदि सदस्य मौजूद रहे।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल | भीलवाड़ा समाचार| सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ | राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ | स्थानीय धर्म नवीनतम