सांप के डसने से किसान की मौत
महेंद्र नागोरी
भीलवाड़ा l जिले की जहाजपुर कस्बे के टिटोडा ग्राम पंचायत के खेरूणा गांव में बीती रात खेत पर रखवाली के दौरान किसान की सांप के डसने से मौत हो गई।
उधर परिजनों का कहना है कि शांतिलाल पिता लादू लाल शर्मा बीती रात खेत पर रखवाली करने गया था जिसे सांप डस लिया। जिस पर परिजन उसे अस्पताल के गए। इस दौरान घायल ने रास्ते में ही दम तौड दिया। सूचना पर शक्करगढ थाने के हेड कॉन्स्टेबल ब्रदी लाल गुर्जर मौके पर पहुंचे और शव को जहाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।