पुलिस ने गायब युवक की तीसरे दिन बरामद किया शव
मोटरसाइकिल लूटने के इरादतन हुई हत्या
पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित हत्या में उपयुक्त औजार किया बरामत
अरुणकुमार केशकर
फतेहपुर ७जुलाई l बहन की ससुराल से दिनांक 4/7/2020 को लौट रहे खखडेरू थाना क्षेत्र के गुरगौला निवासी नीलेश सोनकर खागा कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर गांव से लापता युवक की लाश नेशनल मार्ग टोल प्लाजा स्थित तालाब के समीप से तीसरे दिन बरामद किया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए दो ब्यक्तियो के निशान देही पर मोटरसाइकिल व हत्या में उपयुक्त औजार सहित बरामत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना खखडेरू अन्तर्गत गुरगौला गांव निवासी नीलेश सोनकर अपनी बहन की ससुराल से मोटरसाइकिल से लौटते समय नन्दापुर गांव से अचानक गायब हो गया। परिजनों ने लूटपाट की अशंका पुलिस को जतायी। जिसपर खागा कोतवाली पुलिस ने नन्दापुर गांव से दो संदिग्ध नीरज व रंजीत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। और तीसरे दिन पूछताछ करने के बाद नेशनल मार्ग टोल प्लाजा स्थित तालाब के समीप से युवक की लाश, मोटरसाइकिल व हत्या में उपयुक्त आला कत्ल सहित सामान बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
बताया जाता है कि नीलेश सोनकर व उसका साथी ने शनिवार की शाम बहन के यहां से लौटते समय रास्ते में बियर पिया और नशे में होने के बाद खागा कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर गांव में साथी नीरज के घर जा पहुंचे। और दोनों लोगों ने खाना पानी किया।तथा कीचड़ में सने कपड़े व जूते उतार कर साथी नीरज के कपड़े पहन लिए।तत्पश्चात गाड़ी में पेट्रोल डलाने के लिए गांव से जैसे ही निकले कि पीछे से एक युवक बाइक में सवार होकर आया और नीलेश को गाड़ी में बैठाकर चला गया।वही कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए दो ब्यक्तियो से पूछताछ करने के बाद उन्ही के निशान देही पर मोटरसाइकिल व हत्या में उपयुक्त औजार सहित लाश बरामद किया गया है। और पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल लूटने के कारण हत्या किया।तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। और अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित हत्या में उपयुक्त औजार किया बरामत
अरुणकुमार केशकर
फतेहपुर ७जुलाई l बहन की ससुराल से दिनांक 4/7/2020 को लौट रहे खखडेरू थाना क्षेत्र के गुरगौला निवासी नीलेश सोनकर खागा कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर गांव से लापता युवक की लाश नेशनल मार्ग टोल प्लाजा स्थित तालाब के समीप से तीसरे दिन बरामद किया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए दो ब्यक्तियो के निशान देही पर मोटरसाइकिल व हत्या में उपयुक्त औजार सहित बरामत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के थाना खखडेरू अन्तर्गत गुरगौला गांव निवासी नीलेश सोनकर अपनी बहन की ससुराल से मोटरसाइकिल से लौटते समय नन्दापुर गांव से अचानक गायब हो गया। परिजनों ने लूटपाट की अशंका पुलिस को जतायी। जिसपर खागा कोतवाली पुलिस ने नन्दापुर गांव से दो संदिग्ध नीरज व रंजीत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। और तीसरे दिन पूछताछ करने के बाद नेशनल मार्ग टोल प्लाजा स्थित तालाब के समीप से युवक की लाश, मोटरसाइकिल व हत्या में उपयुक्त आला कत्ल सहित सामान बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
बताया जाता है कि नीलेश सोनकर व उसका साथी ने शनिवार की शाम बहन के यहां से लौटते समय रास्ते में बियर पिया और नशे में होने के बाद खागा कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर गांव में साथी नीरज के घर जा पहुंचे। और दोनों लोगों ने खाना पानी किया।तथा कीचड़ में सने कपड़े व जूते उतार कर साथी नीरज के कपड़े पहन लिए।तत्पश्चात गाड़ी में पेट्रोल डलाने के लिए गांव से जैसे ही निकले कि पीछे से एक युवक बाइक में सवार होकर आया और नीलेश को गाड़ी में बैठाकर चला गया।वही कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए दो ब्यक्तियो से पूछताछ करने के बाद उन्ही के निशान देही पर मोटरसाइकिल व हत्या में उपयुक्त औजार सहित लाश बरामद किया गया है। और पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल लूटने के कारण हत्या किया।तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया। और अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।