महावीर वैष्णव
महुआ l क्षेत्र के सरथला पंचायत मुख्यालय पर पंचायतीराज प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। एफईएस के भँवर लाल ने पोजेक्टर के माध्यम से 73वें संविधान संशोधन एवं राजस्थान पंचायतीराज अधिनियम, सरपंच व वार्डपंच के कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में बताया गया। सरथला सरपंच ब्रहमालाल ने कार्यशाला की अध्यक्षता की उन्होंने कहा कि पंचायतीराज के तीन स्तर में ग्राम पंचायत महत्त्वपूर्ण इकाई है । यह ग्राम सभा के निर्णय के आधार पर काम करती हैं । प्रशिक्षण में फाउन्डेशन फॉर ईकोलोजिक्ल सिक्योरिटी के प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह ने सामाजिक योजनाओं, कोरोना (कोविड-19) महामारी जागरूकता एवं बचाव पंचसूत्र के बारे में बताया, पीआरपी अभिषेक, ग्राम विकास अधिकारी रमजान, वार्डपंचगण मौजूद रहै ।