सीताराम गर्ग
गंगापुरसिटी,21 जून l 7 जुलाई 2020 तक चलने वाले कोरोना जागरूकता अभियान के तहत आज दिनाँक 07 जुलाई को समापन समारोह के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में काम करने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का गंगापुर सिटी अतिरिक्त जिला कलेक्टर महोदय श्रीमान नवरत्न कोली व उपखण्ड अधिकारी जी श्री विजेंदर कुमार मीणा तथा तहसीलदार श्री ज्ञानचन्द जी जैमन द्वारा प्रशंसा पत्र व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जिसमें आयुर्वेद विभाग की ओर से डॉ0 कालूराम मीणा वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी बामनबड़ोदा तथा डॉ0 छोटेलाल मीणा वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी गंगापुरसिटी द्वारा माननीय विधायक साहब श्री रामकेश जी मीणा व गंगापुर सिटी प्रसासन के साथ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आम जनता को जनजागरण रैली द्वारा जागरूकता का संदेश फैलाने में विशेष भूमिका अदा की अतः को प्रोग्राम के समापन समारोह में आज दिनाँक 07 जुलाई 2020 को गंगापुरसिटी पंचायत समिति सभागार में सम्मानित किया गया। आयुर्वेद विभाग गंगापुरसिटी माननीय विधायक साहब व गंगापुरसिटी प्रसाशन का ह्रदय से आभार करता है।। जय आयुर्वेद।। वैध कालूराम मीणा
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे