ओमप्रकाश मीणा
महुआ l आयुर्वेद विभाग अजमेर की ओर से प्रस्तावित आयुर्वेद नर्सेज के 550 पदों पर जुलाई माह में ही वित्तीय स्वीकृति जारी कर भर्ती की विज्ञप्ति निकलवाने की मांग को लेकर आज आक्रोशित बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आज भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर प्रकरण में सरकार का ध्यान आकर्षण करवाया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छितर मल सैनी ने इस अवसर पर बताया कि आयुर्वेद विभाग अंतर्गत नर्सेज की शीघ्र भर्ती कर रिक्त पदों को भरने की आयुष नर्सेज महासंघ की ओर से उठाई गई मांग के बाद विभाग की ओर से 1 माह पूर्व 550 आयुर्वेद नर्सेज के पदों पर भर्ती की अभ्यर्थना बनाकर 550 पदों पर वित्तीय स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाई थी लेकिन 1 माह के बाद भी भर्ती की अभी तक वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं करने के कारण आज आक्रोशित बेरोजगार आयुर्वेद नर्सेज ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया इस अवसर पर बनवारी लाल वैष्णव ,सांवरमल शर्मा ,विनोद कुमार धाकड़, सुनीता यादव ,सद्दाम पठान, कुशल यादव ,कृष्णा शर्मा ,सुमन राठौड़ आदि मौजूद थे