प्रवासी जिलेवासियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के प्रयास करे-कलक्टरं
भीलवाड़ा, 6 जुलाई/ अन्य राज्यों से लौटे प्रवासियों का स्थानीय उद्योगों की आवश्यकतानुसार कौशल विकास करते हुए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किये जायें। जिला उद्योग केन्द्र,ं आर.एस.एल.डी.सी., रीको एवं खान विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा में जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने यह निर्देश दिये।
जिला कलक्टर श्री नकाते ने कहा कि अन्य राज्यों में रोजगार हेतु गये जिलेवासी लोकडाउन के दौरान अपने गांव लौट आये हैं। राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत इन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाना है इसके लिये उन्हें स्थानीय उद्योग धंधों की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण देना आवश्यक है। उन्होंने औद्योगिक इकाईयों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रवासियों के प्रशिक्षण की योजना तैयार करने के निर्देश दिये। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री विपुल जानी, रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री पी.आर. मीणा, खनि अभियंता श्री आसिफ अंसारी आदि उपस्थित रहे।
कोरोना की अनिवार्यतः जांच करवायेंः
जिला कलक्टर ने कहा कि अन्य राज्यों से यहां काम करने आ रहे औद्योगिक श्रमिकों की अनिवार्य सेम्पलिंग की जाये। खान विभाग के अधिकारियों को खनन से जुडी इकाईयों में यह कार्य करने तथा जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को अन्य उद्योग इकाईयों में सेम्पलिंग का कार्य सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों से लौटने वाले प्रवासी जिलेवासी अपने ब्लाॅक चिकित्सा मुख्यालय पर स्थापित सेम्पलिंग केन्द्र पर जाकर अपना सेम्पल दें ताकि उन्हें और उनके परिवार को सक्रमण के खतरे से बचाया जा सके।