महावीर वैष्णव l
करेड़ा:- गोपालपुरा डेयरी पर सोमवार को सुबह नहीं लिया दूध, व्यवस्थापक को गांव के ही एक व्यक्ति ने धमकी देकर की मारपीट। जिससे व्यवस्थापक ने डर के मारे सोमवार सुबह दुग्ध डेयरी नहीं खोली। सदस्य दूध लेकर आए तो डेयरी बंद मिली। गोपालपुरा महिला डेयरी दुग्ध उत्पादक समिति के व्यवस्थापक के साथ मारपीट कर दी धमकी गोपालपुरा डेयरी व्यवस्थापक श्रवण लाल कुमावत ने बताया कि रविवार शाम को मैं डेयरी पर दूध ले रहा था। रात्रि करीब 8:30 बजे अचानक मुकेश पिता नारायण गुर्जर डेयरी पर आया और मेरे को कहा कि 8:30 बज गई डेयरी को बंद कर दें वरना तेरे हाथ पैर तोड़ दूंगा। धमकी देकर मेरे साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अभी तेरा क्या हाल होगा देखना। थोड़ी देर में एक अनजान सफेद कलर की गाड़ी आई जिसमें पांच से छः अनजान लोग सवार होकर आए जिसके हाथों में लकड़ियां व लोहे के सरिये थे। मैं डर के मारे डेयरी के कमरे के अंदर भाग गया व कमरे को अंदर से बंद कर दिया बाद में करेड़ा थाने में पुलिस को फोन करके सूचना दी जिस पर पुलिस ने आकर मेरी जान बचाई। जिस पर श्रवण लाल कुमावत ने सोमवार को सुबह करेड़ा थाने में मुकेश पिता नारायण गुर्जर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर गांव वालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर रिपोर्ट में बताया कि महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड गोपालपुरा पर आए दिन डेयरी व्यवस्थापक श्रवण लाल कुमावत व समिति के अन्य सभी सदस्यों के साथ गोपाल पुरा निवासी मुकेश पिता नारायण लाल गुर्जर जो डेयरी पर शराब पीकर मारपीट व गैंगस्टर के लोगों को गाड़ी में बुलाकर जान लेने जैसे हमला करवाता है। जिससे गोपालपुरा समिति के सभी लोगों को खतरा है। व यह सरकारी डेयरी पर आए दिन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है। जिससे ग्रामवासी व बाहरी लोगों को दूध लेने व देने में दिक्कत होती हैं। तथा मुकेश गुर्जर द्वारा पहले भी इसी तरह की कई घटनाएं कर चुका हैं। जिसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव के करीब 400 सदस्य डेयरी पर दूध देते हैं। इस तरह की घटना होने से डेयरी व्यवस्थापक वे पूरी कार्यकारिणी को नुकसान उठाना पड़ता है।